एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

 एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

बस्ती: थाना गौर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बभनान बाजार में एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास और अन्य नकबजनी की घटनाओं में वांछित अभियुक्त सलमान (29) पुत्र राज मोहम्मद को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ मेहदिया रामदत्त क्षेत्र में रात 2:25 बजे हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया।


अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, जिंदा और खोखा कारतूस, लोहे का रॉड, सरौता, 380 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्त पर पूर्व में भी चोरी और अवैध हथियारों से फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथी प्रवेश सिंह के साथ बभनान बाजार में टेंट हाउस और पान की गुमटी में चोरी करने और एटीएम तोड़ने का प्रयास करने की बात स्वीकार की। उसने अन्य चोरियों में भी संलिप्तता कबूली।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.