लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने दो अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, एक गोवंश बरामद

 लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने दो अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, एक गोवंश बरामद

बस्ती। लालगंज थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दो अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक गोवंशीय पशु और तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद किया है।

पुलिस उपाधीक्षक स्वर्णिमा सिंह ने शुक्रवार को बस्ती पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि लालगंज पुलिस व स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोवंश की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।


पकड़े गए गौ तस्कर पहले भी पशु तस्करी के मामलों में शामिल रह चुके हैं और इनके खिलाफ अन्य जनपदों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में भी अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस ने बरामद गोवंश को सुरक्षित गौशाला भेज दिया है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.