राशन की दूकान बदलने की मांगः जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी नेता एवं सभासद रमेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देकर पिकौरा बख्श के कार्ड धारकों को धर्मशाला की गली में चल रहे राशन की दूकान से सम्बद्ध करने की मांग किया। जिला पूर्ति अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से इसे क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया।
जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पिकौरा बख्श के कार्ड धारकों को महेश चन्द्र की दूकान से राशन मिल रहा था जो राशन की दूकान बंद हो गई, इसके बाद कार्डधारकोें को ब्राम्हण महासभा के सामने स्थित राशन की दूकान से जोड़ दिया गया। यहां से राशन उठाने में नागरिकांें को असुविधा हो रही है। मांग किया कि इसे धर्मशाला की गली में चल रहे राशन की दूकान से सम्बद्ध कर दिया जाय। ज्ञापन देने वालें में रमेश गुप्ता के साथ अमरेश पाण्डेय एवं अन्य नागरिक शामिल रहे।

