विश्व योग दिवस की तैयारियां प्रारम्भ, इण्डियन योग एसोसिएशन ने कसी कमर

 विश्व योग दिवस की तैयारियां प्रारम्भ, इण्डियन योग एसोसिएशन ने कसी कमर

इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर द्वारा आयोजित प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग के दिशा निर्देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सत्तर दिन पूर्व योग अभ्यास श्रृंखला में प्रत्येक रविवार को विशेष योगाचार्य द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन योग प्रशिक्षण निरन्तर दिया जाएगा यह जानकारी देते हुए इंडियन योग एसोसिएशन के पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह ने बताया कि इस बार पूरे जिले में पतंजलि, भारत स्वाभिमान एवं अन्य योग की संस्थाओं के साथ मिलकर के योग दिवस को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।

आयुष विभाग एवं दिव्यम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा बस्ती के योगाचार्या सन्नो दुबे ने योग प्रशिक्षण कराया और कहा कि योग कोई अभ्यास नहीं योग जीवन जीने की कला सिखाती है अगर हम सब नियमित अपने चौबीस घंटे में पैतालीस मिनट अपने लिए समय निकाल ले तो हमारा शरीर निरोगी हो जाएगा योग प्राणायाम एवं सूक्ष्म व्यायाम बहुत ही जरूरी है। सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस एवं लंबर स्पॉन्डिलाइटिस ,जोड़ों का दर्द और मोटापा के लिए योग अभ्यास कराया। 

कार्यक्रम में वॉइस चेयरपर्सन हरिदत्त मिश्रा,नताशा शर्मा,दीप्ति,किरण सिंह, राम मोहन पाल, उपाध्यक्ष डॉ०राजीव कुमार,प्रदीप कुमार,सचिव आशीष टंडन,सहसचिव डॉ रमेश चंद्रा,धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय,योगगुरु गरुड़ ध्वज पाण्डेय, हरीश कुमार,परवेज आलम व उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य जिलों के संयोजक मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.