बस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

 बस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बस्ती जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी दीपक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दीपक कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी है।


घटना की सूचना मिलते ही बस्ती पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की और 24 घंटे के भीतर मूडघाट पुल के पास आरोपी की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

घायल अवस्था में आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घिनौनी वारदात से इलाके में आक्रोश था, लेकिन बस्ती पुलिस की तत्परता और सख्ती से लोगों में संतोष है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बस्ती पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति

*थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार-*


दिनांक-12.05.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र के कटेश्वर पार्क के पास एक बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया था जिसके सम्बंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-167/2025 धारा-65(2) BNS व 5m/6 पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु टीमो का गठन किया गया था। आज दिनांक 13.5.2025 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी के नेतृत्व प्रभारी एसओजी टीम चन्द्रकांत पाण्डेय मय टीम, थाना प्रभारी कोतवाली विश्वमोहन राय मय पुलिस टीम व चौकी प्रभारी सिविल लाईन अजय सिंह मय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में घटना का सफल अनावरण करते हुए 24 घंटे के अन्दर सम्बंधित अभियुक्त दीपक गौड़ पुत्र मोती लाल निवासी बभनगांवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती को मुड़घाट से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। सूचना पर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज, पुरानी बस्ती, नगर मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.