टीचर्स सेल्फ केयर टीम से दिवंगत शिक्षक के परिवार को मिलेगा 50 लाख का आर्थिक सहयोग,जिला टीम ने किया भौतिक सत्यापन

टीएससीटी से दिवंगत शिक्षक के परिवार को मिलेगा 50 लाख का आर्थिक सहयोग,जिला टीम ने किया भौतिक सत्यापन 

By Arun Mishra 

On 11 Sep 2025 



उत्तर प्रदेश बस्ती । टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने गौर विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इमिलिया में तैनात रहे दिवंगत शिक्षक कृपा शंकर के घर पैकोलिया थाना क्षेत्र के आमा गांव पहुंचकर संस्थापक विवेकानन्द के निर्देशानुसार स्थलीय अभिलेखीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा एवं उनकी टीम ने अवगत कराया कि सहयोग में शिक्षक कृपाशंकर के आश्रितों को भी सहयोग प्राप्त होगा। इसके लिए टीम हर सम्भव प्रयास करेगी। दिवंगत शिक्षक कृपाशंकर के परिजनों को लगभग 50 लाख रूपये से अधिक आर्थिक सहायता दिये जाने का अनुमान है।

जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा ने बताया कि अब तक यह संस्था 396 दिवंगत शिक्षकों के परिवार को 167 करोड़ 78 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है। वर्तमान में बस्ती जनपद में 6260 सदस्य पंजीकृत हैं। उ०प्र० बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा कार्मिको को आर्थिक सहयोग दिया जाता है।

सह-संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार भी 50 लाख से अधिक की राशि मिलने की संभावना है। प्रवक्ता राजेश कुमार ने जानकारी दी कि बस्ती में 6260 पंजीकृत सदस्य संस्था से जुड़े हैं, जो निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सेवा कर रहे हैं। 

ब्लॉक मीडिया प्रभारी मंगला प्रसाद मौर्य ने कहा कि टीम का यह प्रयास दिवंगत परिवार को बड़ा संबल देता है तथा शिक्षकों की एकता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।

उन्होंने बताया कि सत्यापन में जिला प्रवक्ता राजेश कुमार, मंडल सह संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला सह संयोजक अमर चंद वर्मा सहित दिलीप कुमार चौधरी, अजीज अंसारी, अखिलेश मौर्य, गणेश प्रताप सिंह, देवनाथ, संजय चौहान, मंगला प्रसाद मौर्या, आशीष कुमार, सियाराम यादव, राकेश चौहान और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.