उत्तर प्रदेश में सर्वजन के हित में कार्य कर रही संस्था फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम के संस्थापक महेंद्र वर्मा का कप्तानगंज में बस्ती जिलाध्यक्ष अरुण मिश्रा ने पूरी टीम के साथ भव्य स्वागत किया।
फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम एक सहकारिता द्वारा बनाई गई एक टीम है जो एक दूसरे के सहयोग के सहयोग के लिए कार्य करती है। टीम का उद्देश्य है कि संस्था से जुड़ा हर सदस्य परिवार के समान है और उसके विषम परिस्थिति में उसके उत्तराधिकारी को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए। जिसके क्रम में संस्था द्वारा असामयिक निधन एवं बेटी विवाह शगुन योजना संचालित की गई है।
संस्था द्वारा 34 बेटियों को बेटी विवाह योजना के अंतर्गत लाखों का सहयोग कराया गया है एवं विगत मां आकस्मिक निधन में स्वर्गीय पन्ने लाल की पत्नी विनीता को आपसी सहकारिता से 12 लाख 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद कराई गई।
कप्तानगंज पहुंचे संस्था के संस्थापक महेंद्र वर्मा ने बस्ती जनपद के जिला पदाधिकारी एवं ब्लॉक पदाधिकारी को पुष्पमाला पहनाकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया एवं बस्ती जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों को फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम से जुड़ने की सलाह दी।
संस्थापक मंडल ने कहा कि फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम का लक्ष्य है कि वह अपने प्रत्येक सदस्य को बेटी विवाह योजना के अंतर्गत 5 लख रुपए तक का सहयोग करावे एवं आकस्मिक निधन पर आपसी सहकारिता से 50 लाख रुपए तक का सहयोग दिलाया जा सके।
सह संस्थापक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि संस्था की मूल भावना है कि हमें एक दूसरे के सहयोग से लाभार्थी को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ दिलाया जा सके।
सह संस्थापक चरण सिंह कंवर ने सभी पदाधिकारियों से अपील किया कि सभी ग्राम पंचायत में पंचायत स्तर तक के पदाधिकारी का चयन किया जाए जिससे हर घर तक योजना को पहुंचाया जा सके। संस्थापक मंडल ने बस्ती में फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम की प्रगति को देखते हुए जिला टीम का आभार व्यक्त किया। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम के संस्थापक मंडल ने कप्तानगंज पहुंचकर हाईवे देवदूत प्रमुख ओझा को सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉ0 अरविंद कुमार मिश्रा,गया प्रसाद मिश्र,अतुल पांडेय, ठाकुर प्रसाद चौबे,सोनीलाल मौर्य,नयन कुमार,नवल किशोर सिंह,अरुण कुमार,मुकेश कुमार,सुनील सिंह,रमाकांत,सुभाष चंद्र पांडेय,कुलदीप तिवारी,अमरनाथ, चंद्रकांती शुक्ला,अनूप कुमार,अजीत कुमार,सत्यम मिश्र,उज्जवल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।