हिन्दी दिवस पर महेश प्रताप श्रीवास्तव आगरा में सम्मानित होगे

 हिन्दी दिवस पर महेश प्रताप श्रीवास्तव आगरा में सम्मानित होगे



बस्ती 11 सितम्बर, हिन्दी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बस्ती जनपद के मुडसरा गांव निवासी एवं डासना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप 


श्रीवास्तव हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर आगरा में हिन्दी अलकरण सम्मान से सम्मानित होगे।

   ये जानकारी देते हुए काव्यमेव ज्यते के संस्थापक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक पवन आगरी ने बताया है कि हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर महेश प्रताप श्रीवास्तव को हिन्दी अलकरण सम्मान 


से सम्मानित किया जायेगा। श्री श्रीवास्तव केवल एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी ही नही वे एक सशक्त कवि और साहित्यकार है जो साहित्य को बढ़ावा देने में अपनी अहम भूमिका प्रस्तुत कर रहे 


है तथा अपनी लेखनी के माध्यम से हिन्दी भाषा की समृद्धि परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर अग्रसर रहते है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में और भी कवियों, साहित्यकारों को सम्मानित 


किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा के मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह होंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.