मासूम से दरिंदगी, मानवता शर्मसार

 मासूम से दरिंदगी, मानवता शर्मसार



उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीती रात एक दरिंदे ने घर के बाहर सो रही करीब 5 साल की मासूम बच्ची को उठा लिया और उसके साथ अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया। सुबह जब बच्ची घर पहुंची तो उसकी हालत देख मां के होश उड़ गए। बच्ची के गुप्तांग से खून निकलता देख मां घबरा गई और उसे तुरंत नहला-धुलाकर महिला अस्पताल लेकर पहुंची।



अस्पताल पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर अस्पताल पहुंच गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।


पुलिस बच्ची और उसके परिवार से पूछताछ कर रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में भारी आक्रोश है। मासूम बच्ची के साथ हुई इस बर्बरता ने एक बार फिर मानवता को झकझोर कर रख दिया है।

बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.