गांव के युवाओं को मिलेगा डिजिटल ज्ञान का तोहफा, खुशहालगंज में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन, जरूरतमंदों में बांटे गए कंबल
(आनन्दधर द्विवेदी)
दुबौलिया(बस्ती)। खुशहालगंज ग्राम पंचायत में एक नई पहल के तहत डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह ने इस लाइब्रेरी का शुभारंभ किया और साथ ही सर्दियों के मौसम में गरीबों के बीच कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर विनय कुमार उर्फ सोनू सिंह, तेजभान सिंह, अमर बहादुर सिंह, राजकुमार सिंह, गिरीश कुमार सिंह, विक्रमादित्य सिंह, जंग बहादुर सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, भोपाल सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी का उद्देश्य गांव के युवाओं को आधुनिक शिक्षा संसाधनों से जोड़ना और उन्हें तकनीकी ज्ञान प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में मदद करेगी। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों में कंबल का वितरण भी किया।
उन्होंने कहा कि सर्दियों में जरूरतमंद परिवारों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान और आयोजकों को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।




