पुरानी बस्ती क्षेत्र के मंगल बाजार में सोने का चेन लेकर फरार हुआ युवक,देखें लाइव चोरी....
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित बिंदेश्वरी प्रसाद जगदंबा प्रसाद सर्राफ की दुकान से मंगलवार को दिनदहाड़े एक शातिर बदमाश सोने की चेन लेकर फरार हो गया। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा। चेन हाथ में लेते ही वह मौका पाकर तेजी से भाग निकला। अचानक हुई इस घटना से दुकानदार और आस-पास के व्यापारियों में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाश की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी से पुलिस की सक्रियता और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।