कप्तानगंज बाजार में ट्रक-ट्रेलरों से बढ़ रही जाम की समस्या, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

कप्तानगंज बाजार में ट्रक-ट्रेलरों से बढ़ रही जाम की समस्या, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी



टोल बचाने के चक्कर में बड़ी गाड़ियों का दिन रात ज्यादा हो रहा आवागमन



कप्तानगंज (बस्ती)। जनपद बस्ती के नगर पंचायत कप्तानगंज में जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। रामजानकी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग NH-27 से जोड़ने वाला मार्ग, जो कप्तानगंज बाज़ार के पण्डूल रोड के बीच से होकर गुजरता है, वहां आए दिन खासकर बाजार के दिन सोमवार और गुरुवार में लंबा जाम लग जाता है।

यह मार्ग कप्तानगंज को दुबौलिया से जोड़ता है और मुख्य रूप से स्थानीय व्यापार, यातायात और परिवहन का केंद्र है लेकिन इसी मार्ग पर टोल बचाने के कारण ट्रक, ट्रेलर और अन्य भारी वाहनों की लगातार आवाजाही ने स्थानीय जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बाजार के दिनों में जब राहगीरों, दुकानदारों की भीड़ होती है, उसी समय भारी वाहनों के प्रवेश से स्थिति और भी विकट हो जाती है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जाम की यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन न प्रशासन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था की है, न ही बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध लगाया गया है। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी न के बराबर होती है, जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं।

प्रश्न उठता है कि जब यह मार्ग बाजार के भीतर से गुजरता है, और यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, तो फिर प्रशासन ने अब तक इन भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक क्यों नहीं लगाई? क्या कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा? जबकि शाम के समय बच्चे और महिलाएं ज्यादातर मात्रा में सड़क पर निकलते हैं

स्थानीय लोगों की मांग है कि तत्काल इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए, ताकि बाजार क्षेत्र में सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके और आम जनता को राहत मिले।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.