खाई में गिरी एर्टिगा कार,एक की मौत, कई घायल

खाई में गिरी एर्टिगा कार,एक की मौत, कई घायल



दुःखद घटना

बस्ती के कप्तानगंज से बहराइच मेले में गई जायरीनों की एर्टिगा गाड़ी कल मध्य रात्रि लौटते समय पयागपुर थाने के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिसमें बैठे कप्तानगंज कस्बे के 6 लोग घायल हो गए और एक युवक की मौत हो गई।

घटना देर रात की बताई जा रही है

मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में अरबाज पुत्र अल्ताफ ड्राइवर 

जिशान पुत्र गुलाम

शहनबाज पुत्र मोहददीन 

जुनैद अब्दुल मुख्तवीर 

अशरफ पुत्र मोहम्मद हुसैन जिनका इलाज चल रहा है और

सूचना के मुताबिक आरिफ पुत्र बहरइची को हायर सेंटर रेफर किया गया रास्ते में उनकी मौत हो गई।

सबकी उम्र लगभग 17 से 21 के बीच में बताई जा रही है।


सूत्र..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.