कोटेदारों को पांच माह से नहीं मिला कमीशन,रोष

 कोटेदारों को पांच माह से नहीं मिला कमीशन,रोष



यूपी,बस्ती। जिले के कोटेदारों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। कोटेदारों ने कहा कि पांच महीने से उनका कमीशन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कहा अन्य प्रदेशों की तरह कमीशन दिया जाए, समय पर कमीशन भुगतान किया जाए, डोर स्टेप डिलीवरी में गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न पहुंचाया जाए, और पेपरलेस व्यवस्था लागू की जाए। इसके अलावा, उन्होंने संचालकों के खाते में कमीशन का भुगतान करने और एमडीएम व आईसीडीएस के खाद्यान्न पर कमीशन देने की भी मांग की है इस दौरान कोटेदारों का भारी आक्रोश देखने को मिला। 

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव जिला महामंत्री मोहम्मद करीम,सत्यदेव पांडेय,शिव शंकर मिश्रा,विनोद कुमार, मनीष सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.