विद्यालय पेयरिंग आदेश के विरोध में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
हर्रैया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश संगठन के निर्देश पर विकासखण्ड हर्रैया के ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने शनिवार को प्रदर्शन करते हुए बीडीओ विजय कुमार द्विवेदी और बीईओ विजय आनन्द को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय पेयरिंग आदेश को वापस लेने की मांग किया।
ज्ञापन देने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का विद्यालय बंद करके दूसरे में मर्ज करना एकदम अव्यावहारिक है। आरटीई एक्ट के अनुसार प्रत्येक बच्चे को एक किलोमीटर के अंदर प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था की गई है। लेकिन विद्यालय मर्ज करने से बच्चे विद्यालय जाने में कठिनाई महसूस करेंगे और वे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। संरक्षक शैलेश कुमार सिंह और मंत्री प्रेम सागर ने कहा कि जब तक विद्यालयों का पेयरिंग आदेश वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 7 जुलाई सोमवार को जनपद के सभी शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर जुलूस निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेंजेगे।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ,कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, काशीराम, सुनील शुक्ल,बालकृष्ण मिश्रा, उदय शंकर पाण्डेय,मेराज अहमद, प्रमोद त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता ,रामरक्षा भर ,रामसागर प्रजापति,सरोज बाला, छोटे लाल ,विजय प्रकाश, विजय कुमार पांडेय, सूर्यकान्त दूबे, विजय वर्मा, अमित पांडेय ,मनीष कुमार पांडेय, पीयूष मिश्रा, पीयूष यादव, अरविन्द विश्वकर्मा,अरुण कुमार शुक्ल, अमर चंद वर्मा,मनमोहन कुमार प्रेम कुमार, बिपिन शुक्ला, प्रवीण मिश्रा, प्रमोद ओझा, प्रेम पुजारी,अफज़ल अंसारी, हनुमान दूबे , ऋषिकांत तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे शामिल रहे।