📢 एफआरसीटी संस्थापक का वाराणसी दौरा,संगठन की पारदर्शी योजनाओं के बारे दी पूरी जानकारी
🙏 फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (FRCT) के संस्थापक महेन्द्र कुमार वर्मा सोमवार को वाराणसी पहुंचे और होटल कृष्णा ग्रैंड, हरिश्चंद्र घाट पर ब्लॉक व जिला पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की।
बैठक की प्रमुख झलकियाँ :
➡️ बैठक में नगर के कई प्रतिष्ठित समाजसेवी और होटल संचालक भी उपस्थित रहे।
➡️ संस्थापक महेन्द्र वर्मा ने संगठन की पारदर्शी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी –
आकस्मिक निधन योजना : प्रत्येक सदस्य केवल ₹50 सीधे नॉमिनी के खाते में भेजता है।
बेटी विवाह शगुन योजना : प्रत्येक सदस्य मात्र ₹5 सहयोग सीधे बेटी के माता-पिता के खाते में भेजता है।
सहयोग गूगल पे / फोन पे / नेट बैंकिंग से भेजकर वेबसाइट पर दर्ज किया जाता है।
पदाधिकारियों के वक्तव्य :
🗣️ प्रदेश संगठन मंत्री,अरुण सिंह कुशवाहा
> “अब तक 34 बेटियों की शादी में ₹20 लाख सहयोग दिया गया है और स्व. पन्नेलाल यादव जी की पत्नी को ₹12 लाख 30 हजार सहयोग मिला है।”
👩💼 जिलाध्यक्ष, सुनीता वर्मा
> “एफआरसीटी – सर्वजन का, सर्वजन के लिए, सर्वजन के द्वारा संचालित संगठन है। कोई भी व्यक्ति 🌐 www.frctup.com पर जाकर सदस्य बन सकता है।”
📢 जिला प्रवक्ता, शकुंतला यादव
> “वाराणसी में सदस्यता महा अभियान जारी है और अब तक पूरे प्रदेश से 37,000 लोग एफआरसीटी से जुड़ चुके हैं।”
अन्य कार्यक्रम
👉 संस्थापक महोदय ने एक सामाजिक बैठक में भी भाग लिया, जहाँ गरीब प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूल बैग वितरित किए गए एवं अतिथियों को एफआरसीटी डायरी भेंट की गई।

