ग्रापए की जिला कार्यकारिणी की बैठक में बनाई गई रणनीति

 ग्रापए की जिला कार्यकारिणी की बैठक में बनाई गई रणनीति
 


दिसंबर माह में आयोजित होगा संगठन का जिला स्तरीय सम्मेलन



बस्ती। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को टाटा मोटर्स गोटवा के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने संबंधी चर्चा किए जाने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

          मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव डॉ0 संजय द्विवेदी ने कहा कि संगठन के निर्देशानुसार तहसील इकाइयों की मासिक बैठक अनिवार्य रूप से की जाय। बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी सहभाग करें। प्रत्येक तीन माह में जिला कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित हो। सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी दी जाए। संगठन के बैठक तथा कार्यक्रमों का बेहतर प्रचार प्रसार किया जाए। जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि दिसंबर माह में संगठन द्वारा जिला सम्मेलन का वृहद आयोजन किया जाएगा। इसकी तिथि प्रदेश नेतृत्व से अनुमति लेकर निश्चित कर ली जाएगी। सभी सदस्यों को संगठन की पत्रिका, स्टिकर तथा डायरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। संरक्षक अखिलेश दूबे ने कहा कि पत्रकार हितों की खातिर संगठन सदैव प्रयत्नशील है। संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने पाएगी।संरक्षक कैलाश नाथ दूबे ने कहा कि दिसंबर माह में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करके संबंधित लोगों की जिम्मेदारी तय कर दी जाय। प्रयास रहे कि संगठन का परिचय पत्र, डायरी आदि सभी सदस्यों को समय से उपलब्ध करा दिया जाय। धर्मेंद्र मिश्र, चंद्रेश दूबे, विंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, हरिशंकर पांडेय, धनीश त्रिपाठी, अनिल पांडेय, परशुराम वर्मा, दिनेश चंद्र शुक्ला, कृष्णदत्त द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन भृगुनाथ त्रिपाठी "पंकज" ने किया। विष्णु कुमार शुक्ल, मो.इदरीस सिद्दीकी, सत्यराम गौतम, शमशेर बहादुर सिंह , अनिल त्रिपाठी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.