बस्ती:कई दिनों से फरार चल रहे चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में बस्ती कोतवाल शिवाकांत मिश्रा को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, काफी दिनों से बस्ती डॉक्टर सचान के घर हुए चोरी के मामले में फरार चल रहे चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना पर बस्ती के निकट लभनापार गांव के पास से करीब आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से 11 मोबाइल,एक लैपटॉप,पायल सहित 4500 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों में प्रियांशु उर्फ सिट्टू,शुभम गौड़,विपिन पांडेय,राजू,अस्मित गोयल शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल शिवाकांत मिश्रा,उप निरीक्षक रिजवान अली,अजय सिंह,जनार्दन प्रसाद सहित अन्य कांस्टेबल शामिल रहे।