बस्ती: अस्पतालों में जांची गई गर्भवती की सेहत, महिला अस्पात सहित 27 जगहों पर हुआ आयोजन

 अस्पतालों में जांची गई गर्भवती की सेहत

- महिला अस्पात सहित 27 जगहों पर हुआ आयोजन

बस्ती। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन शनिवार को हुआ। जिला महिला अस्पताल, नगरीय पीएचसी नरहरिया सहित कुल 27 जगहों पर आयोजन हुआ। अस्पताल आने वाली गर्भवती की सेहत की जांच की गई। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली गर्भवती को चिन्ह्ति किया जा रहा था। सुरक्षित प्रसव के लिए सीएचसी/पीएचसी से उन्हें जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया।

एसीएमओ डॉ. एफ हुसैन व डॉ. राकेशमणि त्रिपाठी ने जिला महिला अस्पताल का भ्रमण किया। सीएमएस डॉ. सुषमा सिन्हा की देख-रेख में वहां पर आयोजन किया गया। गर्भवती को कोविड जांच के लिए कहा जा रहा था। इसी के साथ अस्पताल की काउंसलर द्वारा उन्हें परिवार नियोजन के उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी जा रही थी।

सीएचसी कुदरहा का भ्रमण पीएमएसएमए के मातृ सलाहकार राजकुमार, परिवार नियोजन के प्रबंधक प्रदीप सिंह व नर्स मेंटर प्रियंका ने किया। एमओआईसी डॉ. फैज वारिस की देख-रेख में यहां पर आयोजन किया गया। दोपहर एक बजे तक 45 गर्भवती का पंजीकरण किया जा चुका था। यहां पर डॉ. प्रियंका द्वारा मरीजों की जांच की जा रही थी। पंजीकरण आदि के लिए बीपीएम पवन सिंह व बीसीपीएम राघवेंद्र द्वारा सहयोग किया जा रहा था। जिला मलेरिया अधिकारी आइए अंसारी ने सीएचसी साऊंघाट का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था देखी। हर ब्लॉक के लिए अलग-अलग अधिकारियों को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शाम को सभी अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट सीएमओ को प्रेषित की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.