भकरही में समाजसेवी डॉ. शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने दिखाई मानवता की मिसाल
(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। दुबौलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत भकरही में समाजसेवी डॉ. शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने मानवीयता और संवेदनशीलता का सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। गांव की अग्नि पीड़ित महिला लालमती के घर पहुंचकर उन्होंने खाद्यान्न, कपड़ा और आर्थिक सहायता प्रदान की, जिससे पीड़िता के परिवार को राहत मिली। आग से हुए नुकसान के बाद मदद की इस पहल ने गांव में सकारात्मक संदेश दिया।
डॉ. सिंह के साथ रानीपुर लाद के संदीप तिवारी, बसंतपुर के अंकुर सिंह और ग्राम के ही देवी प्रसाद भी मौजूद रहे। टीम ने पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए ऐसे प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

