बस्ती: सपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने कई गाँवो में किया जनसंपर्क
आगामी चुनाव में सपा के पक्ष को मजबूत बनाने कर रहे प्रयास
सपा सरकार में हुए कामों को जनता के बीच बताया
आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार जनसंपर्क कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष
यूपी, बस्ती। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजाराम यादव ने कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर लोगों से जन संपर्क स्थापित किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की तथा पूर्व में रही समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लोगों के बीच में रखा और बताया कि आगामी चुनाव भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच आमने सामने होगा उन्होंने जनता से समर्थन की अपील की और कहा यदि जनता का समर्थन मिला तो आगामी चुनाव समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगा।
उन्होंने कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम पैकोलिया, गौर, तेनुआ,पवनी जब्ती,कुरदा, धोबहिया चौराहा,शेखापुर सहित अन्य गांवों में लोगों से मुलाकात की एवं उनका हालचाल जाना।
