बस्ती: टीका नहीं लगवाने वालों को मेगा टीकाकरण में मिलेगा अवसर

 टीका नहीं लगवाने वालों को मेगा टीकाकरण में मिलेगा अवसर

- सोमवार को होगा संचालन, जिले में 66 हजार को लगाए जाने का लक्ष्य

बस्ती। कोविड का टीका न लगवाने वालों या दूसरी डोज ड्यू वालों को सोमवार को अवसर मिलेगा। शासन के निर्देश पर सोमवार को पूरे जिले में मेगा टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। मेगा टीकाकरण के लिए जिले को 66 हजार डोज टीका लगाए जाने का लक्ष्य शासन की ओर से दिया गया है। इसके लिए 49 हजार डोज कोविशील्ड का आवंटन किया गया है। सोमवार को जिला व ब्लॉक के अस्पतालों के अलावा ज्यादा से ज्यादा गांव में कोविड बूथ बनाकर अधिक से अधिका लोगों को टीका लगाया जाना है। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन का कहना है कि दिसम्बर 2021 के अंत तक 18 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी लोगों को कोविड का टीका लगाया जाना है। 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ टीकाकरण का यह अभियान निरंतर जारी है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए समय-समय पर मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसका मकसद दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में टीम भेजकर लोगों को स्थानीय स्तर पर टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराना है। जिले में लगभाग 84 हजार डोज कोविशील्ड व लगभग 16 हजार डोज कोवैक्सीन उपलब्ध है। जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, वह अपना आधार कार्ड लेकर बूथ पर पहुंचे तथा सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाएं। जिन लोगों ने दूसरी डोज ड्यू होने के बाद भी नहीं लगवाया है, वह लोग भी अनिवार्य रूप से दूसरी डोज का टीका लगवा लें। 

डॉ. हुसैन ने बताया कि कोविड के खिलाफ मुहिम में टीकाकरण एक बड़ा कार्यक्रम है। टीका लगने के बाद कोविड से मृत्यु की संभावना काफी कम हो जाती है। इसके अलावा काफी लोगों को लक्षण तक नहीं आते हैं। टीका लगवाकर परिवार को सुरक्षित करें। 

14.43 लाख डोज लग चुका है टीका

जिले में अब तक 14.43 लाख डोज टीका लगाया जा चुका है। जिले में टीकाकरण का कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ है। 18 साल वालों को 17 मई 2021 से टीका लगाया जाना शुरू किया गया है। डॉ. हुसैन ने बताया कि 45 साल वाले 487885 को पहला डोज व 194547 को दोनो डोज लगाया जा चुका है। इसी प्रकार 18 प्लस वालों में 639717 को पहला डोज व 121701 को दूसरा डोज लगवाया जा चुका है। विभाग का इस समय मुख्य फोकस दूसरी डोज के ड्यू वालों पर हैं। लोगों से दूसरी डोज लगवाने की लगातार अपील की जा रही है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.