उत्तर प्रदेश । कुशीनगर जनपद के कसया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय किसान संघ के गोरख प्रांत का अधिवेशन संपन्न हुआ । बताते चलें भारतीय किसान संघ के गोरक्ष प्रांत का अधिवेशन कुशीनगर के सरस्वती शिशु मंदिर में विगत दिवस संपन्न हुआ। वहीं अधिवेशन में राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भैया जी मौर्य ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा तथा निदान हेतु सरकार से अपील भी की। वहीं अधिवेशन में शेषनाथ तिवारी को गोरख प्रांत का अध्यक्ष तथा डॉ चकधर द्विवेदी को मंत्री का दायित्व सौंपा गया। साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भैया जी मौर्य द्वारा डॉक्टर चक्रधर द्विवेदी को साल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
बता दे बस्ती जनपद के दुबौलिया विकासखंड के रहने वाले डॉक्टर द्विवेदी को गोरक्ष प्रांत का मंत्री बनाए जाने पर बस्ती जनपद के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
