श्रीराम कथा आयोजन के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा
यूपी, बस्ती। हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती संरक्षक मंडल सदस्य राम कमल सिंह प्रज्ञा पूजा भंडार के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन सैफाबाद कलवारी में किया गया। श्रीराम कथा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाला गया। जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोग जय श्री राम का जयघोष करते हुए लगभग 6 किलोमीटर की यात्रा की कथा वाचिका जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की कृपा पात्र शिष्या पूज्य मानस चातकी वैदेही '' सुरभी जी '' चित्रकूट धाम के मुखारविंदु से आज शाम से श्री राम कथा का अमृतमयी वर्षा होगी समस्त भक्त जनों से निवेदन है या कार्यक्रम यूट्यूब चैनल एवं पी न्यूज़ चैनल पर घर बैठे देख सकते हैं।
कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। यात्रा का संचालन हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री विनय सिंह ने किया, साथ में जिला संयोजक आईटी सेल/जिला कार्यालय प्रभारी धर्मेंद्र कुमार,कौशलेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह,निरंजन कुमार, अरुण कुमार पांडे, सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।