तीसरे वर्ष भी मनोरमा चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया कावड़ यात्रियों के लिए भव्य मेडिकल कैंप का आयोजन,एसडीएम सदर ने किया शुभारंभ

तीसरे वर्ष भी मनोरमा चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया कावड़ यात्रियों के लिए भव्य मेडिकल कैंप का आयोजन,एसडीएम सदर ने किया शुभारंभ 



हज़ारों शिवभक्तों का टीम के सदस्यों ने किया इलाज,मरहम,पट्टी,दवा से की गई सेवा,भंडारे का भी हुआ आयोजन 

यूपी, बस्ती। मनोरमा चैरिटेबल ट्रस्ट के भंडारे का शुभारंभ बस्ती सदर के उपजिलाधिकारी हृदय राम तिवारी ने कावड़ यात्रियों को दवा देकर किया।

विगत 3 वर्षों से ट्रस्ट द्वारा कांवरियों की सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या से जल लेकर विभिन्न सेवाओं पर जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवरियों की सेवा करना बहुत ही पुनीत कार्य है।

मनोरमा चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया गया है जिससे अन्य समाजसेवियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि धन संचय कर अपने निजी स्वार्थ के लिए सभी लोग खर्च करते है लेकिन समाज तथा धर्म के लिए धन खर्च करने वाला ही विशेष स्थान प्राप्त करता है।

हर्रैया तहसील के उपजिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने संसारीपुर कैंप में पहुंच कर कांवरियों को दवा वितरित की।

भव्य कार्यक्रम के लिए मनोरमा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रबंधक को बधाई दी।

प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह भी कैंप में पहुंच कर कांवरियों को दवा वितरित किए तथा इस विशाल कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष व प्रबंधक की सराहना किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष बलराम त्रिपाठी तथा प्रबंधक अनिल कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विश्वनाथ ओझा, दिवाकर पांडेय, शिवपूजन उपाध्याय, कुलदीप तिवारी, दिलीप पांडेय, रामफल मौर्य, शक्ति शरण उपाध्याय, विवेक मिश्रा, नवीन तिवारी, अरुण मिश्रा, राजेश सिंह, जनार्दन पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, धनीश त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.