मुफ्त राशन के साथ मिल रहा है नमक,चना,तेल

  बस्ती: मुफ्त राशन के साथ मिल रहा है नमक,चना,तेल

बस्ती संवाददाता

प्रदेश सरकार ने दिसंबर से मार्च तक प्रत्येक माह राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल के साथ तेल, चना व नमक देने की घोषणा की है।यह सुविधा राशन कार्ड में दर्ज राशन दुकानों पर मिलेगी। प्रशासन ने राशन वितरण के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं और प्रत्येक तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल और प्रत्येक राशन कार्ड पर एक लीटर तेल, एक किलो चना व एक किलो नमक फ्री में दिया जाएगा।सरकार ने 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक राशन वितरण की घोषणा की है। प्रत्येक राशन की दुकान पर बैनर आदि लगाया जाएगा। राशन सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक दिया जाएगा।


फ्री में गेहूं चावल तेल,नमक व चना लेने के लिए राशन कार्ड में अंकित दुकानदार के पास जाना पड़ेगा। ऐसे में कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोड़ी कोल खुर्द के कोटेदार मेहंदी हसन वह प्रधान रणजीत की अध्यक्षता राशन के साथ तेल नमक व चना का वितरण किया गया गांव के प्रधान रणजीत ने बताया कि सरकार की यह लाभकारी योजना सीधे कार्ड धारकों के पास पहुंच रही है। जिससे गरीबों मजदूरों और किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। वितरण के समय अक्षय चौधरी, राजेन्द्र,रामू,अमन व ग्राम पंचायत के राशन कार्ड धारकों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.