बस्ती: जिला सहकारी बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बस्ती जिले के कप्तानगंज में स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड को वित्तीय सहायता प्राप्त कराने वाली संस्था नाबार्ड द्वारा आज जिला सहकारी बैंक कप्तानगंज के परिसर में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीतापुर से आये जादूगर राहुल द्वारा गतिविधियों के माध्यम से किसानों बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी गई। जिसमें उपस्थित किसानों को अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री दुर्घटना योजना,कोऑपरेटिव बैंक में खाता खोलने संबंधित अभिलेख,बकायेदार किसानों को एकमुश्त समाधान योजना के तहत ब्याज माफी की योजना सहित बैंक के विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। जिसमे अंत मे बताए गए नियमों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर बैंक निदेशक सुनील कुमार यादव,बैंक मैनेजर विशाल सिंह,सचिव विजय भान पाण्डेय,शिव प्रसाद तिवारी,झिनकान चौधरी,राजेश ओझा,मार्कण्डेय मिश्र,सर्वेश यादव,मनोज ओझा,राम चन्द्र चौधरी,राम रक्षा,प्रदीप मोदनवाल,शिव प्रसाद चौधरी,वृंदा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।