पोस्टर और वॉल पेंटिंग के जरिए जल संरक्षण को लेकर किया गया जागरूक

 पोस्टर और वॉल पेंटिंग के जरिए जल संरक्षण को लेकर किया गया जागरूक

संवाददाता बस्ती 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र बस्ती के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण कुमार द्वारा जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'कैच द रेन वेयर इट फाल्स, व्हेन इट फाल्स' थीम के जरिए यह अभियान जिले के समस्त विकासखंडों के युवा मंडलों एव महिला मंडलों के माध्यम से लगातार लोगो में जागरूप किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम कौड़ी कोल खुर्द में वॉल पेंटिंग, स्लोगन और जल संरक्षण शपथ का कार्य संपन्न हुआ जो निरंतर अब चलेगा।

यह ब्लॉक-स्तरीय जल संरक्षण योजनाओं के माध्यम से गांवों और शहरों में क्रांति लाने के लिए किया गया एक सक्रिय प्रयास है।दीवाल लेखन में जैसे जल है तो कल है, जल को व्यर्थ नहीं गंवाना है। इस कार्य में कौड़ी कोल चौराहे के युवा मंडलो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें प्रभुनाथ, विनय,प्रकाश, रणजीत,राहुल ,हरिभान,चौधरी,नीलेश,पंकज,अंकित,मुकेश, शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.