बस्ती: डॉ. चंद्रशेखर बने बस्ती जिले के नए सीएमओ

 डॉ. चंद्रशेखर को बस्ती जनपद का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। बृहस्पतिवार को बस्ती पहुंचे डॉ. चंद्रशेखर ने कार्यभार ग्रहण किया। वर्तमान में जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात रहे डॉ. एके श्रीवास्तव को उनके पद से हटा दिया गया है। 

इटावा जनपद के मूल निवासी डॉ. चंद्रशेखर इससे पूर्व आगरा व फरूखाबाद सहित अन्य जिलों में स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक पद पर रह चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के सबसे महत्वपूर्ण समझे जाने वाले एसीएमओ आरसीएच के पद पर लंबे समय तक काम का उनका अनुभव है। इसके अलावा फर्रूखाबाद में बतौर सीएमओ भी उन्होंने सेवाएं दी हैं।


कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने सभी एसीएमओ के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि इस समय कोविड टीकाकरण विभाग के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है, इसी के साथ अन्य कार्यक्रमों का सुचारू रूप से चलना भी जरूरी है। विभाग में नीचे से ऊपर तक के सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना के तहत काम करें तो सफलता जरूर मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.