दुबौलिया बीआरसी पर कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन
-18 शिक्षामित्रों को लगी वैक्सीन
यूपी (बस्ती)। दुबौलिया ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिक्षामित्रों ने कोविड की वैक्सीन लगवाया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा ने बताया कि मंगलवार को दुबौलिया ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर कोविड टीकाकरण किया। विधान सभा चुनाव में ड्यूटी लगने वाले शिक्षामित्रों को कोविड का बुस्टर डोज लगवाया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षामित्रों को कोविड वैक्सीन लगवाया जा रहा है।
विधान सभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों को बुस्टर डोज लगवाया जा रहा है। दुबौलिया की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक वैक्सीनेसन का कार्य किया जा रहा है। शाम तक कुल 18 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।

