पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहिजनपुर में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

 पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहिजनपुर में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

बच्चों ने ग्रामीणो को मतदान हेतु किया प्रेरित

 बस्ती - जनपद में आगामी 3 मार्च को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्रा० वि०सहिजनपुर के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली ।


           जनपद में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी । इस दौरान बच्चों ने सहिजनपुर , दुबौली सहित अगल बगल के गांवों में रैली के माध्यम से घूमते हुए सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो 3 मार्च को रखना ध्यान जा करके करना मतदान जैसे स्लोगन बोलते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान प्रा० वि० सहिजनपुर के प्रधानाध्यापक स्कन्द मिश्रा , पूर्व मा० वि० सहिजनपुर के इं0 प्र०अ० राम सूरत , देवेन्द्र प्रताप चौधरी,पुष्पेन्द्र कुमार,नीचे हरिश्चंद्र चौधरी ,उमेश यादव,राम बहादुर,प्रदीप कुमार यादव,प्रधान सहिजनपुर सहित गांव के नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.