जनपद में चुनाव सकुशल,शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार

जनपद में चुनाव सकुशल,शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार



यूपी,बस्ती। रिजर्व पुलिस लाइन में मंडलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस., जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से केन्द्रीय पुलिस बल के अधिकारियों की उपस्थिति में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद बस्ती की कुल 05 विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 03.03.2022 को मतदान के दृष्टिगत केन्द्रीय पुलिस बल व विभिन्न जनपदों से प्राप्त पुलिस बल को चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफ किया गया ।

      जनपद में चुनाव के सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु 16 थानों को 05 पुलिस सुपर जोन में विभाजित किया गया है, प्रत्येक सुपर जोन के प्रभारी एक राजपत्रित अधिकारी होंगे ।

     जनपद में कुल 1503 मतदान केन्द्र एवं 2470 मतदेय स्थल को 16 जोन एवं 126 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट होंगे ।

     जनपद के 1503 मतदान केंद्रों के मध्य 126 सेक्टर्स बनाये गये है प्रत्येक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट व उनके साथ पुलिस बल लगाया गया है। साथ ही चुनाव प्रक्रिया को दुष्प्रभावित करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए जनपद के सीमा पर 16 बैरियर व 16 पिकेट लगाये गये है तथा मोबाइल दस्तों का गठन कर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.