48 घंटे में 48 मिनट भी नही टिकी विजली आमजन बेहाल

 48 घंटे में 48 मिनट भी नही टिकी विजली आमजन बेहाल


कलवारी
- योगी सरकार भले ही ही शहरी क्षेत्रों को 24 घंटे व नगरीय क्षेत्रों को 20 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे विजली देने का दावा कर रहे है लेकिन पिछले एक सप्ताह से चल रहे अघोषित विजली कटौती के कारण उनका यह दावा मात्र हवा हवाई साबित हो रहा हैं और विधुत व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है

         अप्रैल माह के अंतिम दौर में पड़ रही भीषण गर्मी में अघोषित विजली कटौती से आमजन का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है पिछले एक सप्ताह से जिले भर में चल रही विधुत कटौती के कारण लोगो की मुश्किलें बढ़ गई हैं कलवारी थाना क्षेत्र में पिछले 48 घंटो में 20 से 24 बार विजली आ जा चुकी है लेकिन सभी को मिलाकर भी 48 मिनट नही रुकी है जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं

           कलवारी फीडर के अंतर्गत आने वाले गाँव कलवारी, कुशौरा, सेपुरा, कल्यानपुर, कोरमा, चकदहा, भंगुरा, सेमुहापुर, मनौवाँ, अगौना, चमनगंज, वैष्णोपुर, धनौवाँ, मिश्रौलिया, आदि गांवों की मंगलवार को सुबह से यानि 48 घंटे से विधुत व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप हो गयी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं का गर्मी से हाल बेहाल हो गया है दिन और रात दोनों में विजली न आने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है

      क्षेत्र के लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता,पतिराम आजाद, अजय भारद्वाज, सुनील, कुमार, विजय कुमार, शशि कपूर, मनीष पांडेय, गंगाधर चौरासिया, रामवचन, उदयराज यादव, अमित कुमार, आनंद प्रकाश चौरासिया, मस्तराम राजभर आदि लोगो का कहना है कि जबसे विजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो जाने से दिन में काम का बोझ और रात की नींद हराम हो गया है किसी तरह उमस भरी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए टहल घूमकर रात बिताना पड़ रहा है सबसे बड़ी समस्या लोगो यह है कि मोबाइल तक चार्ज नहीहो पा रहा है जिससे अपने सगे संबंधी से फोन करके उनका कुशल क्षेम जाना जा सके |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.