प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में गंदगी फैलाने का लगाया आरोप

 बस्ती: प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में गंदगी फैलाने का लगाया आरोप

संवाददाता अरुण कुमार

 कप्तानगंज। कप्तानगंज विकासखंड के संविलियन विद्यालय बरहटा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभूनाथ ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर विद्यालय परिसर सहित कमरों में गंदगी फैलाने का आरोप लगाया है।

प्रधानाध्यापक जब आज सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विद्यालय के बरामदे सहित कमरे में शौच किया हुआ है और विद्यालय में दो तीन जगहों पर शौच की गंदगी दिखाई थी।

उन्होंने गांव के कुछ वरिष्ठ लोगों को बुलाकर विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी एक दो बार इस तरह की घटना हो चुकी है जिसके बारे में गांव वालों को बताया गया था लेकिन आज पुनः एक बार विद्यालय के बरामदे कमरे व हैंड पंप के पास शौच की गंदगी दिखाई दी।

विद्यालय मंदिर का रूप होता है लेकिन किसी अनजान व्यक्ति की गलत मानसिकता और विद्यालय के प्रति घृणा देखने को मिल रही है। विद्यालय में कई स्थानों पर शौच किया गया था।

जब प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों के साथ विद्यालय पर सुबह उपस्थित हुए तो उन्होंने गंदगी को देखकर गांव के कुछ लोगों को बुलाया और उन्हीं दिखाया कि कोई व्यक्ति इस तरह की गंदगी कई बार कर चुका है यदि उक्त व्यक्ति के विषय में किसी को जानकारी हो तो विद्यालय परिवार को अवगत कराना एवं गांव की संपत्ति बच्चों के लिए मंदिर के रूप में इस विद्यालय का संरक्षण करें ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को आश्वस्त किया कि अब निगरानी की जाएगी कि कौन से व्यक्ति द्वारा विद्यालय परिसर में गंदगी फैलाई जा रही है। प्रधानाध्यापक ने सफाई कर्मी के साथ विद्यालय परिसर को पानी से खुलवाया एवं साफ सफाई करवाने के बाद पठन-पाठन की क्रिया में जुट गए।

गौरतलब बात यह है कि ऐसे भी कुंठित मानसिकता के व्यक्ति भी समाज में हाय दिन है किस बात का ख्याल नहीं है कि विद्यालय को मंदिर के रूप में देखा जाता है और इसकी साफ-सफाई, स्वच्छता, संरक्षण सबकी जिम्मेदारी है।

  उन्होंने ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों से विद्यालय की निगरानी का आग्रह किया जिससे विद्यालय में गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति का पता चल सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि यदि इस रवैया में सुधार नहीं आता है तो इसमें पुलिस का सहयोग भी लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.