बस्ती: जुमा-तुल-विदा आज,अदा की जुम्मे की नमाज

 बस्ती: जुमा-तुल-विदा आज,अदा की जुम्मे की नमाज

रमजान के जुमा-तुल-विदा (अंतिम जुमा) आज यानी 29 अप्रैल को अदा की गई।रतास कप्तानगंज में स्थित मदरसे व मस्जिद के मौलाना अब्दुल कय्यूम ने बताया कि माहे रमज़ान का आखिरी जुमा, जुमा-तुल-विदा कहलाता है।

ये रमज़ान के विदा होने का पैगाम है। अब जो रमज़ान के आखिरी लम्हें बचें उनको गनीमत जान कर उनकी क़द्र करें। इस माह में जो भी गफ़लत हुई हो, तो उसकी माफी के लिए इन आखिरी लम्हों की नमाज अदा करने से फ़ायदा मिल जाता है।उन्होंने मुल्क (देश) के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग जुमा-तुल-विदा और ईद-उल-फितर के त्योहार को अमन-ओ-सुकून (शांति) के साथ मनाएं। दरगाहो के आला हजरत के द्वारा शहर भर की सभी प्रमुख दरगाहों, ख़ानक़ाहो व मस्जिदों के इन्तेज़ामिया कमेटी ने जुमा-तुल-विदा की नमाज़ का वक़्त तय कर दिया था।

आज कप्तानगंज में अच्छी तादात में छोटे बड़े बच्चे एवं मौलवी,मौलाना आदि ने दोपहर में मस्जिद में पहुँचकर अलविदा की नमाज अदा की।सुरक्षा व्यवस्था में कप्तानगंज पुलिस मुस्तैद दिखाई दी।मौलाना मोहम्मद वारिश अली, मो0 लियाकत, मो0 इस्लाम, तब्जी फ़रोस, मो0 अयूब, मो0 फारूक, सुबराती,मास्टर जुबेर खान, मो0 अनवार, मो0 जुनैद, समीर खान, मशिउल्लाह, इनायत उल्लाह,मो0 मुख्तार, सरारजुद्दीन,मो0 मुबारक,झिनकान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.