नौजवानों ने कस्बा नगर बाजार में मदरसा दारुल उलूम किया गया दावत ए इफ्तार का आयोजन।
28 वें रोज के दिन नवजवानों के तरफ से सामूहिक रूप से किया गया दावत ए इफ्तार का आयोजन।
बस्ती। नगर पंचायत नगर बाजार में नौजवानों की तरफ से मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत नुरुल इस्लाम के परिसर में शनिवार की शाम नवजवानों की ओर से सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी रोजेदारों ने इफ्तार किया और इफ्तार के बाद नवाजियों ने नमाज अदा करते हुए सामूहिक रूप से इफ्तार किया । मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि रमजान वर्ष का सबसे पाक माह है। इस दौरान सभी पूरे माह बिना जल ग्रहण किए सिर्फ एक समय का भोजन ग्रहण करते हैं। शाम की अजान के बाद वे अपने परिवार के सदस्य व मित्रों के साथ मिल कर इफ्तार करते हैं। इसी क्रम में आज नगर बाजार के लोगों के बीच दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया है।
मौके पर इमाम जामा मस्जिद नगर बाजार गुलाम यजदनी,हाफिज गुलाम सरवर, हाफिज शमशुल हुडा, मुन्नवर हुसैन, बदरू दुजा, शाबान इदरीसी, कलीम उल्लाह अंसारी,शमीम अहमद, पुरानी नूरानी मोहम्मद अहमद मेराज अहमद, कमरुल होदा, डॉक्टर हबीब उल्लाह अंसारी, सफी मोहम्मद, आदि लोग उपस्थित रहे।

