कॉस्मेटिक की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग सब कुछ हुआ जलकर राख
बस्ती नगर बाजार। थाना क्षेत्र नगर के अंतर्गत स्थित राजकोट चौराहे पर स्थित लक्ष्मीकांत सोनी पुत्र हरिराम सोनी की कॉस्मेटिक की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे भारी भरकम नुकसान देखने को मिला वही आपको बताते चलें की भीषण आग लगने से लक्ष्मीकांत सोनी का लगभग 3:30 लाख का कॉस्मेटिक का माल बुरी तरह जलकर राख हो गया। जबकि लक्ष्मीकांत सोनी एक गरीब परिवार से आते हैं और इन्होंने घर बेच कर इस दुकान में अपना पूजी लगाया था।

