बस्ती: परिषदीय विद्यालय में एआरपी ने किया बाल वाटिका का उद्घाटन
बस्ती जनपद के दुबौलिया विकासखंड के अंतर्गत संविलियन विद्यालय बैरागल में एआरपी रवि शंकर यादव ने बाल वाटिका का उद्घाटन किया।
परिषदीय विद्यालयों में छोटे बच्चों को टीएलएम व पोस्टर के माध्यम से पठन-पाठन को लेकर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने विद्यालयों में बाल वाटिका बनाने का निर्देश दिया है। जिसमें निपुण भारत रेडनेस कार्यक्रम के तहत बच्चों की बौद्धिक क्षमता के मुताबिक उन्हें पोस्टर व टीएलएम सहित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए बाल वाटिका बनाई गई है आज संविलियन विद्यालय बैरागल में दुबौलिया ब्लाक में तैनात एआरपी रवि शंकर यादव ने विद्यालय में पहुंचकर बाल वाटिका का उद्घाटन किया उन्होंने कहा की बच्चों को खिलौने पोस्टर एवं t.l.m. के माध्यम से पढ़ाया जाए जिससे आसानी से उनकी बौद्धिक शक्ति का विकास हो सके। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

