चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

 चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में सत्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

नगर बाजार (बस्ती)

       रविवार को सुबह दस बजे से प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सत्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्राम व पोस्ट महरीपुर जनपद बस्ती के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय कोठवा भरतपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक रुधौली संजय प्रताप जायसवाल के द्वारा फीता काटकर किया गया। हॉस्पिटल के संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आम जनमानस में आज के दिन चिकित्सा सेवा करना एक पुनीत कार्य है।


शिविर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल में चिकित्सा सेवा के कार्य को मनुष्य की जिंदगी को बचाने का महत्वपूर्ण कार्य बताया सत्य मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ हनुमान सिंह ने बताया कि आम जनमानस में आज के दिन चिकित्सा सेवा कार्य करना पुनीत कार्य है साथ ही यह भी कहा कि ग्रामीणों में चिकित्सा संबंधित कोई भी कार्य हमारे यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा जांच उपरांत समुचित इलाज किया जाता है। हमारे यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भावस्था की जांच करके सामान्य प्रसव कराया जाता है। आज शिविर के उद्घाटन के अवसर पर लगभग 350 लोगों का उपचार किया गया तथा 5 गंभीर रोगियों को सत्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिनका इलाज चल रहा है। निदेशक डॉक्टर हनुमान सिंह ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र सत्या मल्टी हॉस्पिटल स्पेशलिटी हॉस्पिटल अत्याधुनिक अस्पताल बनेगा। क्षेत्र के लोगों का लखनऊ या गोरखपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इस शिविर में ,डॉ०मनोज चतुर्वेदी,डॉ० रितेश तिवारी, डॉ उमेश कुमार तिवारी सीनियर फार्मासिस्ट, आनन्द मिश्रा अश्विन यादव, खुशी मिश्रा गुड़िया आंचल पांडे अमन श्रीवास्तव, आदर्श मिश्रा, नीरज काजल, मोहम्मद आरिफ आदि लोग उपस्थित रहे।


    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.