सुशील आटोमोबाइल्स शोरूम पर हुआ लकी ड्रा का आयोजन
11 लकी ड्रा विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
प्रथम विजेता को फ्रिज, दूसरे को कूलर व तीसरे को मिक्सर ग्लाइंडर देकर किया गया सम्मानित
ग्राहको की संतुष्टि हमारा मुख्य उद्देश- शंशाक अग्रवाल
बस्ती। जिले के रेलवे स्टेशन रोड स्थित सुशील आटोमोबाइल्स हीरों मोटरसाइकिल शोरूम पर शनिवार को लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 11 विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रोपराइटर प्रेम अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों को धनतेरस व दीपावली के एडवांस बुकिंग पर कूपन दिया गया था। जिसका लकी ड्रा निकाला गया। प्रथम पुरस्कार भास्कर शुक्ला को फ्रीज, द्वितीय पुरस्कार संजय को कूलर, तृतीय पुरस्कार मो. फैजल खान मिक्सर ग्लाइंडर, अमित कुमार पंखा, कैलाश पानी जार, रवि अग्रहरी प्रेस, अजरूद्दीन पावर बैंक, तारादेवी बैग, जुम्मन टिफिन, अरुण कुमार हाटकेस व अमरनाथ पांडेय को पुरस्कार के रूप में टार्च देकर सम्मानित किया गया। शशांक अग्रवाल ने कहा कि ग्राहकों को शोरूम पर सेल्स एवं सर्विस की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसी तरह से विशेष आयोजन कर ग्राहकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है। लकी ड्रा कार्यक्रम में शशांक अग्रवाल सुशील हीरो एजेन्सी मालिक, राम मनोहर अग्रवाल,शोरूम मैनेजर पवन श्रीवास्तव, विपिन जायसवाल, हीरा लाल चौधरी, रामशेष, अपूर्वा जायसवाल व हर्ष जायसवाल सहित सैकड़ो लकी ड्रा ग्राहक मौके पर मौजूद रहे।