बस्ती: प्रा0वि0 विद्यालय नकटीदेई में बाल वाटिका का उद्घाटन
यूपी,बस्ती। जनपद के कप्तानगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नकटीदेई में एआरपी डॉ0 अरविंद निषाद व बीपी आनंद ने बाल बाटिका का उद्घाटन किया।
विद्यालय में पहुँचे एआरपी डॉ0 अरविंद निषाद ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
परिषदीय विद्यालयों में छोटे बच्चों को टीएलएम,पोस्टर एवं गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में बाल वाटिका बनाने का निर्देश दिया है।
जिसमें रेडनेस कार्यक्रम के तहत बच्चों की बौद्धिक क्षमता के मुताबिक उन्हें पढ़ाने वाले पोस्टर व टीएलएम सहित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए बाल वाटिका बनाई जा रही है।
कप्तानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नकटीदेई में एआरपी डॉ0 अरविंद निषाद ने विद्यालय में पहुंचकर बाल वाटिका का उद्घाटन किया। एआरपी ने कहा कि छोटे बच्चों को आसानी से पढ़ाने के लिए पोस्टर एवं टीएलएम की सहायता लेनी चाहिए।
जिससे आसानी से उनके समझ मे आये और उनको बौद्धिक शक्ति का विकास हो सके।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर कंचन माला त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर एसएमसी के अध्यक्ष राम धीरज, शिक्षिका पूनम देवी, उपासना कसौधन, शिक्षा मित्र पुष्पा त्रिपाठी एवं बच्चों में पुष्पा, अंश, प्रीति,रुद्र, प्रिंस सहित अन्य उपस्थित रहे।