सांसद हरीश द्विवेदी ने महाविद्यालय में किया टेबलेट का वितरण

 सांसद हरीश द्विवेदी ने महाविद्यालय में किया टेबलेट का वितरण

कप्तानगंज बस्ती।  उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टेबलेट व स्मार्टफोन देने की योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश बड़ी संख्या में युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए जिससे अपनी पढ़ाई और तकनीकियों को बढ़ावा दे सके।

आज कप्तानगंज में स्थित मां गायत्री गंगा प्रसाद मिश्र महिला डिग्री कॉलेज नकटीदेई कप्तानगंज में बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया। 

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरीश द्विवेदी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं बताया कि सरकार की सभी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच रही है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है वही अतिथि के रूप में पहुंचे हरैया विधायक अजय सिंह बच्चों को आशीर्वचन देते हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मां गायत्री गंगा प्रसाद मिश्र महिला डिग्री कॉलेज मैं पढ़ाई कर रही 165 छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन दिया गया।

इस मौके पर कप्तानगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी, विद्यालय के संरक्षक अशोक कुमार मिश्रा,डॉक्टर अरविंद कुमार मिश्र, बैजनाथ मिश्र, मनोज तिवारी, अखिलेश दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.