हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौत

 हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौत

संवाददाता शकील खान


बस्ती। नगर बाजार। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सर के सीवान मे हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट मे आकर एक भैंस की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर नगर पुलिस भी पहुँच गयी।लेकिन तब तक भैंस की मौत हो चुकी थी। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सर निवासी राम वृक्ष ने बताया कि शुक्रवार को हमारी भैंस अन्य जानवरों के साथ सीवान मे चरने गयी थी। इसी बीच खेत के ऊपर लगे पोल से हाईटेंशन बिजली का जर्जर तार टूटकर भैंस के ऊपर गिर गया, मवेशी चरा रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया शोर सुनकर आस पास के तमाम ग्रामीण जमा हो गये। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पर दे दी,थोड़ी देर मे पुलिस भी पहुँच गयी, इसी बीच किसी ने बिजली विभाग को फोन कर लाइट कटवाया लेकिन कब तक भैंस की मौत हो चुकी थी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.