बस्ती: अर्श महाविद्यालय पर स्मार्टफोन का हुआ वितरण
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन वितरण के तहत अर्श महाविद्यालय मैनहिया हथियागढ़ बस्ती में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने छात्रों में स्मार्टफोन का वितरण किया।
उन्होंने बच्चों से कहा कि सरकार की यह स्मार्टफोन वितरण प्रणाली उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी एवं सशक्तिकरण से जोड़ने का एक बेहतर प्रयास है। सभी को तकनीकीयों से जोड़ने के लिए एवं छात्रों को पढ़ने में आसानी हो। इसके लिए सरकार ने यह स्मार्टफोन वितरण योजना बनाकर पूरे प्रदेश के छात्रों को स्मार्टफोन देने का काम किया है।
यह बहुत महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना है जिससे सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को इसका लाभ प्राप्त हुआ है।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने 30 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया । स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। सभी ने सरकार सहित विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी विनोद कुमार,विद्यालय के संरक्षक बृजेश कुमार शुक्ला, प्राचार्य डॉ0 अब्दुल अहद,प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत पिपराचंद पति लालचंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।