बुद्ध चेतना समिति ने अनाथ बेटी की शादी में की आर्थिक मदद
यूपी, बस्ती। कप्तानगंज ब्लाक के ग्राम पटखौली राजा में आज एक गरीब परिवार की अनाथ बीटिया की शादी है। जिसमे कप्तानगंज गौरा में स्थित बुद्ध चेतना समिति के सदस्यों ने बीटिया की शादी में आर्थिक सहायता करते हुए आशीर्वचन दिया। पटखौली राजा की रहने वाली बिटिया के माता पिता की मृत्यु 6 वर्ष पहले हो गई थी। उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी बाबा को हो गई लड़की के बाबा ने अपनी स्थिति के अनुसार नातिन का विवाह तय कर दिया। हर परिवार का सपना होता है कि वह अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई लिखाई के साथ अच्छे से शादी विवाह करें। बाबा ने अपने नातिन के शादी की जिम्मेदारी उठाई है।
इस बात की जानकारी बुद्ध चेतना समिति के पदाधिकारी शिवपूजन आर्य व बीपी आनंद को हुई तो उन्होंने बुध चेतना समिति के सदस्यों के सामने यह बात रखी सभी ने आर्थिक सहायता की बात का समर्थन करते हुए बिटिया के घर जाकर सहायता देते हुए आशीर्वचन दिया।
पूर्व में भी बुद्ध चेतना समिति द्वारा ऐसे कई सामाजिक कार्य किए जा चुके हैं कप्तानगंज क्षेत्र सहित गौर व दुबौलिया में चेतना समिति द्वारा सहयोग किया गया।
आर्थिक सहयोग करने वालों डॉक्टर विनोद कुमार, शिव पूजन आर्य,ओकार नाथ,बीपी आनंद, राम रंग,शैलेश कुमार,,मानवेंद्र,विजय बहादुर गौतम,राम सहाय,मोहम्मद सलाम,अर्जुन प्रसाद,उमेश चंद, श्याम बिहारी,आर. यन. सूर्यवंशी,हरेंद्र कुमार यादव,शिव सहाय,राजेशकुमार,शिवनाथ,दिनेश कुमार,अजीता भारती,अश्वनी कुमार आदि लोगों का नाम शामिल हैं।

