बस्ती: कप्तानगंज के परिषदीय विद्यालयों में 2136 बच्चों का हुआ नामांकन

बस्ती: कप्तानगंज के परिषदीय विद्यालयों में 2136 बच्चों का हुआ नामांकन 



यूपी, बस्ती। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में नवीन नामांकन के लिए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन हेतु निर्देशित किया गया था।

6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत डोर टू डोर अध्यापकों द्वारा संपर्क किया गया। 

जिसमें कप्तानगंज ब्लॉक के अंतर्गत 107 परिषदीय विद्यालयों में अप्रैल माह में 2136 बच्चों का नवीन नामांकन किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के क्रम में नामांकन की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। कप्तानगंज खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि औसत दर के मुताबिक 2386 बच्चों का नामांकन होना था अप्रैल माह में 2136 बच्चों का हुआ है। प्रतिशत आंकड़ों के अनुसार 89.52 प्रतिशत नामांकन हुआ है।

परिषदीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया अभी भी चल रही है, सरकार के निर्देश के क्रम में परिषदीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन होना है, जिसमें 6 वर्ष से 14 वर्ष के ड्रॉपआउट बच्चों को चिन्हित करते हुए उनका नामांकन किया जाना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.