विद्यालय में दिलाई गई सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को किया गया जागरूक
यूपी,बस्ती। जिले के दुबौलिया ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय वेदपुर नचना में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया।
शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी विद्यालयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों सहित आम जनमानस को जागरुक किया जाता है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुँचे ब्लाक प्रमुख दुबौलिया के प्रतिनिधि तालेबान यादव ने बच्चों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।
बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आम जनमानस को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई एवं बच्चों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ ली।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार,प्रधान प्रतिनिधि रमा शंकर साहू, शिक्षक रामप्रताप वर्मा, अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, वंदना सिंह, अनुदेशक जीतेंद्र यादव ,पिंकी, प्रीति सिंह, एनपीआरसी अरविंद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।