कप्तानगंज बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कोटेदारों के साथ की बैठक

 कप्तानगंज बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कोटेदारों के साथ की बैठक

जिला संवाददाता अरुण मिश्रा

बस्ती: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंर्तगत जिले में आगामी 06 मई से 20 मई तक अभियान चलाकर छूटे हुए लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा। 

जिलाधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल के निर्देश के क्रम में आज कप्तानगंज बीडीओ शुशील कुमार की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करने हेतु कोटेदारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। 


खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार ने कोटेदारों के साथ बैठक के दौरान उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम का सहयोग करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि सभी अंतोदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

यह कार्यक्रम 6 मई से 20 मई तक संचालित होगा। सभी ग्राम पंचायतों में कार्ययोजना के अनुसार कोटेदार अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने अन्त्योदय कार्डधारको का प्राथमिकता पर कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है।

 कहा कि वर्तमान समय में अन्त्योदय कार्डधारको को राशन वितरित किया जा रहा है, जो आगामी 12 मई तक वितरित किया जायेगा। कोटेदार सुनिश्चित करे कि राशन देने के साथ-साथ उनका अन्त्योदय कार्ड भी बन जाय। जन सुविधा केन्द्र संचालक लैपटाप व बायोमैट्रिक मशीन लेकर कोटेदार के पास बैठेंगे तथा उनका कार्ड बनायेगें। 

उन्होने कहा कि गोल्डन कार्ड बनने की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय पर भेजनी है। ग्राम स्तर पर ग्राम सचिव पूरे कार्यक्रम की मानीटरिंग करेंगे तथा ग्राम प्रधान एवं अन्य का सहयोग लेकर सभी का कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में डा0 मनोज कुमार चौधरी,डा0 शारदा प्रसाद,सप्लाई इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद,कोटेदार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद करीम अनिल सिंह,ओमकार चौधरी,प्रकाश चौधरी,सुरेंद्र यादव,कमलेश, महेश सहित ब्लाक के अन्य कोटेदार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.