बेटी के शादी के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने दिया आर्थिक मदद

 बेटी के शादी के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने दिया आर्थिक मदद

संवाददाता अरुण कुमार

बस्ती। नगर बाजार। अब गांव के बेटी के हाथ पीले होने में उसके पिता की गरीबी और लाचारी आड़े नहीं आएगी। बेटी के हाथ भी पीले होंगे। शहनाई भी बजेगी और उसे विदाई में वह हर एक समान मिलेगा, जिसका अरमान वर व बधू पक्ष दोनों को होता है।


 विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत कोठवाभरतपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद का मानना है कि हर बेटी का एक अरमान होता है। बेटी को लक्ष्मी भी कहा जाता है। ऐसे में उन्होंने गांव के हर गरीब बेटियों के विवाह में खुलकर सहयोग करते हैं। साथ ही गांव के गरीब व असहाय लोगों के बेटियों की शादी भी अन्य लोगों के बेटियों की तरह हो और वे अभाव में अपने पिता के घर से विदा होकर न जाय। बल्कि खुशियों का सौगात लेकर अपने ससुराल विदा हो।

गांव के प्रधान पति ताज मोहम्मद गांव के गरीब व असहाय लोगों से कहते हैं, आप अपने बेटी की शादी तय करें।हर संभव मदद मैं करूँगा।

      उन्होंने गाँव निवासी मुन्ना,मुनीर अहमद,विजय चौहान, राम केवल,इस्लाम,बमबोले चौहान व राजेन्द्र प्रसाद की बेटियों की हो रही शादी मे सभी को 11,11,हजार रूपये का चेक दिया। इससे पहले भी प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद ने दर्जनों गरीब बेटियों के माँ बाप की मदद कर चुके हैं,उन्होंने सात गरीब बेटियों के माँ बाप को बुलाकर उन्हें चेक के माध्यम सेअहेतुक सहायता दी_बेटियों के अरमानों को लगा पंख

जो बेटियां अपने माता पिता के गरीबी और लाचारी के कारण अपने अरमानों को दफन कर दी थी। उनके अरमानों को पंख लग गया है। वे मन ही मन गांव के प्रधान को दुवाएं दे रही हैं।

आसपास के गांवों में ग्राम प्रधान के इस पहल की खूब चर्चा और तारीफ हो रही। 


   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.