31 साल का अतिक्रमण और रास्ते का विवाद 31 मिनट में एसडीएम  शैलेश दुबे द्वारा निस्तारित किया गया।

 31 साल का अतिक्रमण और रास्ते का विवाद 31 मिनट में एसडीएम  शैलेश दुबे द्वारा निस्तारित किया गया।

बस्ती।  जिला अधिकारी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल का महत्वाकांक्षी पायलट प्रोजेक्ट तहसील बस्ती सदर में ऑपरेशन भू समाधान के नाम से हाल ही में संचालित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य डायल 112 में घूम संबंधी विवाद हेतु किए गए शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में विलंब होता है उक्त को दृष्टिगत रखते हुए डायल 112 से समन्वय स्थापित कर जनपद की राजस्व टीम से संपर्क कर पीड़ित को रिस्पांस टाइम में न्याय प्राप्त हो सके उक्त आशय से ऑपरेशन भू समाधान चलाया जा रहा है।


     ऑपरेशन भू समाधान में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके दो प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं  अतुल आनंद डिप्टी कलेक्टर और  शैलेश दुबे डिप्टी कलेक्टर को शिकायत निस्तारण हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।

    सदर तहसील के मड़वा नगर राजस्व ग्राम से दीपक कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर डायल 112 की टीम द्वारा निर्धारित रिस्पांस टाइम में जिला कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया कंट्रोल रूम के प्रभारी  सौरभ द्विवेदी द्वारा घटना की सूचना तत्काल नामित प्रभारी अधिकारी एसडीएम शैलेश दुबे को घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित न्याय करने का निर्देश दिया गया 15 मिनट के अंदर एसडीएम  शैलेश दुबे अपने अधिकारियों के साथ मड़वा नगर राजस्व ग्राम के ब्लॉक रोड स्थित वासुदेव भवन की गली में पहुंच गए डायल 112 और संबंधित कोतवाली पुलिस मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गई हल्का लेखपाल अशोक तिवारी मौके पर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे एसडीएम शैलेश दुबे की प्रशासनिक कार्य क्षमता और व्यावहारिक अनुभव के कारण 31साल का अतिक्रमण 31 मिनट में अतिक्रमण करने वाले राकेश कुमार श्रीवास्तव और दिनेश कुमार श्रीवास्तव से अतिक्रमण मुक्त रास्ता करवाया गया


शिकायतकर्ता पड़ोसी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने डायल 112 को सूचित किया कि पड़ोस में रहने वाले राकेश कुमार श्रीवास्तव जो कि वन विभाग में कार्यरत है और दिनेश कुमार श्रीवास्तव जोकि कृष्णा मिशन अस्पताल में पहले डॉक्टर रह चुके हैं दोनों ने मिलकर के 31 साल पुराने आम रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है और अतिक्रमण के लिए मना करने पर गाली गलौज करते हैं और मारपीट के लिए आमादा होते हैं डायल 112 की टीम ने रिस्पांस करते हुए राजस्व टीम की सहायता से घटनास्थल पर 20 मिनट के अंदर पहुंचकर के समस्त वादों का निस्तारण सब कुशल पूर्वक कर दिया इस बाबत एसडीएम शैलेश दुबे कहते हैं की भू विवादों का जन सामान्य यमलोक व्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ता है वह विवादों का निस्तारण ना होने से एक तरफ जहां अपराधों में वृद्धि होती है वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है अपराधों की रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के डायल 112 संचालित किया जा रहा है 112 पर प्राप्त शिकायतों को ऑपरेशन भू समाधान के अंतर्गत राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर एक रिस्पांस टाइम में पीड़िता को न्याय दिलाने की जिलाधिकारी महोदय की मुहिम को साकार किया जा रहा है।

      मौके पर डायल 112 की टीम कोतवाली पुलिस एसडीएम शैलेश दुबे मैं फोर्स लेखपाल अशोक कुमार तिवारी लेखपाल रोहता पर इंदिरा चैरिटेबल सोसायटी के प्रबंधक ज्योति पांडे पूर्व निजी सचिव  अजय कुमार पांडे मौके पर मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.